रांची: कांके स्थित सेंट्रल लॉ कॉलेज में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2024 की आवेदन तिथि बढ़ाई गई है । कंसोर्टियम आॅफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3नवंबर से बढ़ाकर 10 नवंबर करने की घोषणा की है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों से कानून में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम करना चाहते हैं, वे अब 10 नवंबर पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।