पुलिस ने किया टुटुल गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रामगढ़: विगत 5 जनवरी 2025 को कुज्जू ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवासायी अनिल कुमार केसरी  पर गोलीबारी हुई। इसी गोलीबारी के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस की गिरफ्तार में आये विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल (25 वर्ष) कुजू बाजार टांड का रहने वाला हैं। उक्त संबंध में रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के सभागार में अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।  प्रेंस क्राप्रेंस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अपराधी राहुल दुबे ने रंगदारी के उद्देश्य अपने गिरोह के अपराधियों के द्वारा कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केसरी पर फायरिंग कर हमला किया गया था। उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल ने घटना के दिन कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के दो अपराधकर्मी को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केसरी का दिखाने, उसकी रेकी करने औंर अनिल कुमार केसरी पर गोली चलवाने में सक्रिय रुप से सहयोग किया। वहीं अभियुक्त टुटुल से मोबाईल फोन बरामद किया गया। अनुसंधान में उपलब्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर इस कांड में शामिल विक्रम कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं तथा अनुसंधान जारी हैं। छापेमारी दल बल में शामिल हुए।