विधुत तार चोरी के आरोप में चार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: भरनो थाना क्षेत्र में हुई 11 हजार वोल्ट के विधुत तार की चोरी की वारदात को लेकर भरनो थाना में कांड संख्या 64/2024 दर्ज किया गया मामले में पुलिस टीम को कामयाबी हासिल हुई है एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा से बनटोली जंगल तक करीब साढे चार किलोमीटर तक विधुत तार की चोरी जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए थी को लेकर भरनो थाना में विधुत विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठ दास ने अज्ञात चोरों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी इस कांड को गंभीरता से लेते हुए गठित पुलिस टीम ने चोरों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जिसमें मुर्शीद बख्श भरनो थाना निवासी को गिरफ्त में लेकर जब गहनता से पूछताछ की गई तो इस चोरी की वारदात में शामिल होने वाले अन्य चोरों की धर-पकड़ करते हुए सेराज अंसारी चांहो थाना क्षेत्र निवासी एवं शेख तैफुल उर्फ पप्पू एवं तौशिफ मलिक दोनों चचकोपी बेड़ों थाना निवासी की गिरफ्तारी के साथ ही इनके निशानदेही पर रांची के एक कबाड़ी दूकान जहां पर चोरी के तार बिक्री की गई थी बरामद किया गया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि पकड़े गए चोरों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया एवं यह भी बताया गया कि इनका गिरोह अंतर जिला में चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं पुलिस अन्य चोरों की धर-पकड़ जारी किए हुए हैं। इनके अलावा इनके पास से चार मोबाइल फोन एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन का दो नंबर प्लेट भी मिला है।