मनरखन महतो बीएड कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Editorial

Eksandeshlive Desk
मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में सोमवार को संख्यात्मकता एवं गणित विषय पर ‘इण्टर हाऊस’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के गाँधी हाऊस, टैगोर हाऊस, राधाकृष्णण्न हाऊस एवं विवेकानन्द हाऊस ने भाग लिया। मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रशासिका सुश्री मीना कुमारी एवं प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो ने उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान का युग प्रतियोगिता का युग है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रतियोगिता ही प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विवेकानन्द हाऊस, द्वितीय पर राधाकृष्णण्न हाऊस एवं तृतीय स्थान पर टैगोर हाऊस रहे। इस अवसर पर कॉलेज के सभी व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love