Mustafa Ansari
रांची/मेसरा: अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए भूटान जाने वाले दिव्यांग खिलाड़ी सनोज महतो ने गरीबी के कारण जाने में असमर्थता जताई। रांची जिले के कांके प्रखंड क्षेत्र के हूंदूर पंचायत अंतर्गत चारी गांव निवासी व राष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग थ्रो बॉल खिलाड़ी सनोज महतो का चयन भूटान में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 24,25 एवं 26 नवंबर को आयोजित होने वाले थीमफुल में किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें 21 नवंबर को ही निकलना है। जिसकी तैयारी वह खुब कर रहे हैं,लेकिन उनके साथ विडंबना यह है कि भूटान जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। और शायद इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना खर्च स्वयं ही वहन करना पड़ रहा है। ऐसे में भूटान जाने के लिए काफी का खर्च लगेगा। और दिव्यांग सनोज के पास इतने पैसे नहीं हैं की वह आराम से जा सकें।इसके लिए ही उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है,जिसमें उन्होंने विशेषकर रांची वासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस मुश्किल की घड़ी में आप उन्हें बढ़-चढ़कर सहयोग करें। ताकि वह इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकें। सनोज ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे इस बार भी गोल्ड मेडल लाकर रांची ही नहीं संपूर्ण झारखंड प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। ज्ञात हो कि दिव्यांग सनोज महतो अत्यंत गरीब परिवार से हैं। और दोनों पैरों से दिव्यांग हैं,वह अपने दोनों हाथों के सहारे चलते हैं। सनोज के पिता राजेंद्र महतो राज मिस्त्री का काम करते हैं,सनोज पांच भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। सनोज ने बताया कि इससे पूर्व अप्रैल 2023 में वह मलेशिया चैंपियनशिप में शामिल होने गए थे। और वहां से गोल्ड मेडल जीतकर भी आए थे। लेकिन इस बार भूटान जाने के लिए पैसा का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। इसलिए आप लोगों से सहयोग की अपील कर रहा हूं। सनोज ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुझे जो सहयोग करना चाहते हैं कृप्या वे मेरे मोबाइल नंबर-8210923179.पर संपर्क कर मेरे इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट नंबर-346801000007890.आईएफएससी कोड नंबर-आईओबीए-0003468 पर आर्थिक रूप से सहयोग करें। ताकि मेरा सपना पूरा हो सके।