Ranchi: राज्य में सरहुल की छुट्टी अब 24 मार्च को कर दी गई है. इस दिन राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. एनआई एक्ट (NI Act) के तहत पहले 23 अप्रैल (रविवार) को अवकाश था. वहीं, रामदयाल मुंडा जनजाति केंद्र से सरकार को यह जानकारी दी गई कि राज्य के हर क्षेत्र में 24 मार्च को ही सरहुल पर्व मनाया जा रहा है. जिसके बाद कार्मिक विभाग ने आदेश में संशोधन किया. बता दें कि पूर्व में सरहुल पर्व कि छुट्टी 23 अप्रैल को दी गई थी.
क्या होता है सरहुल पर्व
आदिवासियों का प्रकृति पर्व सरहुल चैत्र महीने में मनाया जाता है. पतझड़ के बाद पेड़-पौधे की टहनियों पर जब नए पत्तियां निकलने लगती है, आम का मंजर निकलने लगता है, सखुआ और महुआ के फुल से जब पूरा वातावरण सुगंधित होता है, उस दौरान यह पर्व को मनाया जाता है. चैत्र महीने के तृतिया से शुरू होकर पूर्णिमा को संपन्न होता है. इस पर्व में सखुआ और साल के वृक्ष का विशेष महत्व है. इसके बाद गेंहू के फसल को काटने का कार्य को आरंभ कर दिया जाता है.