आसमान से बरस रही है आग, पारा 42 के पार पहुंचा

Health States

Eksandeshlive Desk

लातेहार: जैसे-जैसे सियासी पारा उपर चढ़ता जा रहा है वैसे वैसे गरमी भी बढ़ते ही जा रहा है। जिले में गरमी में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है आसमान से मानो आग बरस रहा हो धरती झूलसता जा रहा है नदीयों व तालाबों में पानी सूख चुका है। कुआं का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है वहीं शहर के चापाकल भी हांफने लगे है कई बार पंप करने के बाद में मुश्किल से पानी निकल रहा है। लोग अब सिर्फ सुबह और शाम ही बाजारों में निकल पा रहे है इंसान तो क्या बेजुबान पशु भी बेहाल है अप्रैल में यह हाल है तो मई में क्या होगा , इसे सोंच कर लोग परेशान हो रहे है।
सूख चुका है लातेहार की लाइफ लाइन औरंगा नदी
लातेहार शहर और रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बीच में बहने वाली और शहर का वाटर लाइफ लाइन माने जाने वाली औरंगा नदी सूख चुका है ।  कहीं-कहीं पानी का हल्का सा धार अवश्य दिखायी पड़ रहा है यहां बेजुबान मवेशियों को अपना प्यास बुझाते हुये देखें जा रहे है बता दें कि औरंगा नदी से ही शहर में पेयजल की आपूर्ति होता है। ऐसे में औरंगा नदी का पानी सूख जाने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित होगा वहीं नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप बेदिया ने भी कहा कि औरंगा नदी सूखने से पेजयल आपूर्ति सेवा प्रभावित हो जाता है। पहले जहां 24 घंटे लोगों को पानी उपलब्ध होता है , लेकिन गरमी में कटौती करनी पड़ता है बता दें कि औरंगा नदी के सूख जाने से आसपास के क्षेत्रों में भी जल स्तर काफी गिर जाता है।

प्रचंड गर्मी और धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है। सुबह के नौ-दस बजते ही  गरम हवायें चलना शुरू हो जाता है इसके वजह से शहर की सड़कें सुबह के दस बजे के बाद वीरान हो जा रही है हालांकि दुकानें खुली तो खुली हुई ही रहती है लेकिन उसमें ग्राहक नदारद रहते है। बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है शहर के प्रमुख थाना चौक , बाईपास चौक , धर्मपुर मोड़ व नवरंग चौक आदि रिहायशी इलाकों में भी दोपहर में वीरानी छाया रहता है।

बढ़ती गरमी के साथ ही खीरा , ककड़ी एवं तरबूज की मांग काफी बढ़ गया है। शहर के हर एक चौक चौराहों पर खीरा , ककड़ी और तरबूज की दुकानें सज हुआ है शहर के पोस्ट आफिस व बालिका उच्च विद्यालय के पास काफी संख्या में खीरा ,  ककड़ी और तरबूजा बेचने वाले छोटे- बड़े व्यापारी बैठते है। बाजार में अभी खीरा 20 से 30 रुपये , ककड़ी 30 से 40 रुपये और तरबूजा 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे है इसके अलावा सतू के शर्बत की भी डिमांड काफी बढ़ गया है 20 से 25 रूपये प्रति गिलास सतू के शर्बत बिक रहे है।

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों लू लगने की संभावना सबसे अधिक होता है। ऐसे में बहुत ही जरूरी होने पर ही घरों से निकलना चाहिये जब भी घर से बाहर निकलें धूप से बचाव के लिये सिर व चेहरे पर गमछा लपेट लें या फिर छाता ले कर ही निकलें खाली पेट बाहर कभी नहीं निकलें। गर्मी में हमेशा सादा भोजन करना चाहिये मसालेदार भोजन से बचना चाहिये ठंडे फलों व हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिये नींबू पानी या ओआरएस के घोल का उपयोग करना गर्मियों में काफी फायदेमंद होता है।