Eksandeshlive Desk
जम्मू-कश्मीर/राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अधिकारी सहित चार शहीद हो गए हैं। इसमें सेना के दो अधिकारी और दो जवान सामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है।
इस मुठभेड़ में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम, जवान माजिद और एक अन्य जवान शहीद हो गए हैं। इनके अलावा मेजर मेहरा घायल हुए हैं और उन्हें उधमपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुचना के अनुसर उनके बाजू और सीने में गोलियां लगी हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह मुठभेड़ राजौरी के कालाकोटे तहसील के बाजी माल इलाके में तब हुई जब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
हथियार के साथ लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 2 फिलर मैगजीन और 8 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले हैं।