Eksandeshlive Desk
जमुआ : अबुआ आवास के नाम पर पूरे प्रखण्ड में अपात्रों के नाम सूचीबद्ध कर पंचायतों से भेजे जाने के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को उपप्रमुख की अगुवाई में प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । मुखिया की मनमानी नहीं चलेगी, ग्रामसभा पंस की उपस्थिति में करावो, प्रखण्ड व अंचल कर्मी होश में आओ, पंचायत सचिव ,राजस्व कर्मचारी कार्यशैली सुधारो सरीखे नारों से सजी तख्तियां लिये पंसस प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के मेन गेट पर मुखिया एवं प्रखण्ड सह अंचलकर्मियो के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस बाबत उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि अबुआ आवास के लाभुकों की सूची ग्रामसभा में नहीं बनाई गई। बन्दकमरे में बैठकर सूची को अंतिम रूप पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव ने किया।कहा कि अबुआ आवास के नाम पर क्षेत्र में भारी वसूली हुई है।कहा कि अपात्रों का नाम उस सूची में डाला गया है।पात्र लाभुकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कहा कि कुछेक पंचायत छोड़ सारे पंचायतों की कमोबेश यही स्थिति है।प्रदर्शन में धुरेता के पंसस अंजन सिन्हा,प्रतिनिधि पंकज यादव,ऱेम्बा के दिनेश साहू,धोथो के मो इजराइल,चिलगा के गजाधर सिंह,विजय सिंह,चोरगता रोहित सिंह,पिंडरसोत के मुंशी वर्मा,चकमन्जो के मो आजम ,नवडीहा के जानकी महतो,शाली के मो सद्दाम,मघा कला के मो बेलाल,तारा के मनोज पण्डा,बदडीहा के कारू हजरा सहित कई पंस थे।इसके पूर्व पंसस के एक प्रतिनिधि मंडल जमुआ के बीडीओ से मिलकर अबुआ आवास के लिए फिर से ग्रामसभा करने,वर्तमान सूची को निरस्त करने की मांग किया।बीडीओ के जवाब से असंतुष्ट पंसस सदस्यों ने पंसस संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम बीडीओ को दिया।इस बाबत प्रखण्ड प्रमुख मिश्टु देवी ने कहा की अबुआ आवास के नाम पर मची लूट को बन्द करके रहेंगे।कहा कि इस सम्बंध में डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत पहुंचाई जाएगी।