अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

360° Crime

Eksandeshlive Desk

रांची: राजधानी रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो दुर्घटना में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पहला सड़क दुर्घटना मांडर थाना क्षेत्र हातमा जंगल में हुई। सड़क दुर्घटना में मामा-भांजा की मौत हो गई है। दोनों कार से अपने एक रिश्तेदार के यहां सगाई में जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी । सालीस अंसारी( 26) और मंसूर आलम (26) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रांची के मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया के रहने वाले सालीस अंसारी( 26) और बुढ़मू निवास मंसूर आलम सहित चार लोग रविवार को अपनी कार से बुढ़मू के लिए निकले थे। बुढ़मू में सभी को एक रिश्तेदार के यहां सगाई के कार्यक्रम में शामिल होना था। मंसूर आलम चला रहा था। इसी दौरान मांडर के हातमा जंगल के पास तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और कार एक पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे अन्य दो लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की सहायता से मांडर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवा दिया। मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों शख्स रिश्ते में मामा- भांजा थे। घायलों का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर रिम्स भेज दिया गया है।

वहीं दूसरी और रविवार की सुबह पिठोरिया घाटी में एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार स्टंट कर रहा था। इसी दौरान रारहा के समीप बाइक सवार ने टर्बो ट्रक में टक्कर मार दी।इसमें बाइक सवार युवक मुरूम गांव निवासी निखिल उरांव (19) की मौके पर मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।