Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की सुपुत्री बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की छोटी बहन अनुप्रिया ने अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के रामनगर में स्थित श्री राम मंदिर व संकट मोचन सर्व देवराम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। वहीं इससे पूर्व अनु प्रिया ने दोनों मंदिरों के पूरे परिसर की साफ सफाई की। मंदिर के साफ सफाई के पश्चात विशेष पूजा अर्चना किया व आयोजित विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। अनुप्रिया ने इस दौरान सभी भक्तजनों को खुद से प्रसाद दिया तथा रात्रि में दोनों मंदिरों में दीप जलाकर सुसज्जित किया। अनुप्रिया ने इस दौरान कहा कि पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है, हर घर में उत्सव मनाया जा रहा है। प्रभु श्री राम अपने नवनिर्मित भवन में विराजमान हो गए हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हम सभी का कल्याण करें यही प्रार्थना करती हूं।