अंबेडकर जयंती पर बाईक रैली निकाली गई 

States

Eksandeshlive Desk

सिल्ली : रविवार अंबेडकर ग्राम समिति के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती पर रैली निकाली गई। यह रैली सिल्ली ग्राम विकास स्कूल से सिल्ली अंबेडकर पार्क तक पहुंची। रैली का नेतृ्त्व समाज के सभी लोगों ने किया। इससे पहले बाबा साहब के स्टीकर का टोपी वितरित किया गया । रैली में जय भीम,जय भीम,जब तक सुरज चांद रहैगा,  बाबा साहब का नाम रहेगा का नारे लगाए गए। अंबेडकर पार्क में विधायक सुदेश कुमार महतो ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित लोगों  को संबोधित करते हुए विधायक जी ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर समाज के कई गरीब गुरबे के बच्चों को जिसने मैट्रिक इंटर में अपने मेहनत और लगन के बलबूते बेहतर प्रदर्शन किया था उन बच्चों को आंबेडकर ग्राम विकास समिति द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही समिति के द्वारा पत्रकार बंधुओ को टॉवल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, हेमंत नायक , संजय सिद्धार्थ , ललन कुमार , जयपाल सिंह , गौतम कृष्णा साहू समेत कई ग्रामीण उपस्थित हुए और बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की।