अंधविश्वास में अधेड़ की लात-घूसों से पीट-पीट कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के कैरो के नरौली में अंधविश्वास की वजह से एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान नरौली गांव निवासी संतोष उरांव के रूप में हुई है। हत्या का आरोप गांव के ही रवि शंकर मिंज पर लगा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मृतक की पत्नी सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि रविशंकर मिंज उसके घर आया था। उसने कहा कि तुम दोनों ही झाड़-फूंक करते हो, यदि तुम दोनों की वजह से मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद उसने उसके पति संतोष उरांव को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपित ने उसे भी मारने की कोशिश की।

घटना को लेकर कैरो थाना प्रभारी नीरज कुमार झा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अंधविश्वास का मामला सामने आया है, जिसके चलते हत्या की गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि रवि शंकर मिंज वर्ष 2014 में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।

Spread the love