Raju Chouhan
पुटकी: मंगलवार शाम लगभग 4 बजे पुटकी-करकेंद सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना करकेंद नेहरू पार्क के पास बन रहे अंडरपास के नजदीक हुई।
जानकारी के अनुसार, अंडरपास निर्माण से जुड़े मजदूर लोहे के रॉड को सड़क से नीचे उतार रहे थे। इसी दौरान, पुटकी की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार राजेश कुमार के सिर में दाहिनी तरफ आंख के ऊपर करीब 2 इंच तक लोहे का रॉड घुस गया। घायल राजेश कुमार पुटकी के प्रेम नगर निवासी हैं और बीसीसीएल के कुसुंडा वर्कशॉप में फिटर हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। दुर्घटना के बाद उनके सिर से काफी खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें पुटकी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। यह अंडरपास एक आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप के लिए बनाया जा रहा है। इस घटना ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।