अन्नापूर्णा देवी को मंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी को आभार: डॉ नीरा यादव 

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandesh Desk

झुमरी तिलैया: कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्र सरकार द्वारा अपने कैबिनेट मंत्रिमंडल में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का महत्वपूर्ण विभाग मिलने पर शिव वाटिका झुमरी तिलैया में  भारतीय जनता पार्टी झुमरी तिलैया मंडल द्वारा आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव की उपस्थित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष बलराम यादव तथा संचालन नगर महामंत्री नवीन चौधरी ने किया। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा आप सभी जनता जनार्दन भाजपा  प्रत्याशी  अन्नपूर्णा देवी को पुरे झारखंड में रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाए हैं। इसके लिए आप सबों की मेहनत को भूलाया नहीं जा सकता। पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने  अपने कैबिनेट मंत्री बनाया है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को भी कोटि-कोटि आभार प्रकट करती हूं । उन्होंने कहा वर्तमान की भ्रष्ट झारखंड सरकार के रवैया से व्यवसाई त्रस्त है और मेरे द्वारा कई कराए गए कई योजनाओं एवं शिक्षण कार्य  को ठप्प कर दी है। पुनः हमारी सरकार राज्य में आने वाली है अब डबल इंजन की सरकार में पुनः विकास की रफ्तार पकड़ेगी और क्षेत्र में चहुंमुखी विकास जरूर होगा। सभी वक्ताओं द्वारा जनता एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव पर हूंकार भरते हुए कहा कि इसी तरह का जोश और जुनून कायम रखना है । रामचन्द्र सिंह ने कहा कि कोडरमा विधानसभा संयोजक डॉ नीरा यादव के नेतृत्व और जनसंपर्क में किया गया इनके द्वारा मेहनत रंग लाया, जिसके कारण आज लोकसभा में विशाल अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है और सर्वाधिक मत कोडरमा विधानसभा में मिला । रवि मोदी ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी जी के कैबिनेट मंत्री बनी है ।कोडरमा में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  कोडरमा की जनता ने अन्नपूर्णा देवी जी को झारखंड में सबसे अधिक मतों से जिताया है इसके लिए जनता का आभार। प्रकाश राम, श्याम सुन्दर सिंघानिया, अजय सिंह, रामप्रवेश पांडे, डॉ नरेश पंडित, सुरेश झांझरी, उदय सोनी, हेमन्त रामपाल, अविनाश सेठ, आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, शशि भूषण प्रसाद, सुभाष मोदी , संजीव यादव,सुरज मेहता, दिनेश सिंह,राजेन्द्र सिंह, संजय शर्मा,गुरजीत सिंह खालसा, प्रमोद सिंह, शुशील छावड़ा,विकास सेठ, रितेश दुग्गड़, सुधीर यादव,संजय बोटा,पंकज मोदी, संगीता शर्मा, राकेश शर्मा ,नीलू सिंह ,नीरज कर्ण , अनिल सिंह, रितेश माधव, विवेक सहल दिपेश जेठवा, सज्जन शर्मा, सुनील बड़गवे, राजेश सिंह,पद्म सेठी, अजय मोदी,अमन कपसिमे, सतीश भदानी, ओमप्रकाश सिंह,रवि कपसिमे,अविनाश सिंह, मनीष पांडेय, इंद्रदेव बर्णवाल, पिंटू मजुमदार , सुधीर सेठ अविनाश चंद्रवंशी सुनीति सेठ ,रीता लोहानी, रेखा भदानी, सोनी जायसवाल,वेवी देवी, किरण देवी,बिंदु देवी, अंजु जैन, लीना देवी, विजय राम, विनोद सिन्हा, महादेव दास,नवीन जैन,भीखारी राणा,राजा यादव ,किशोर पंडित, संजय यादव,राजु यादव,हरि पंडित, विकास जैन, राजेश वर्मा, सागर खान,,अजय झा, मदनमोहन गुप्ता,,ज्योति पहाड़ी,,आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता माैजूद थे।