Eksandeshlive Desk /Sunil
हादसा इतना भयानक था कि दूर-दूर जा गिरी दोनों की लाशें, जिसने भी यह मंजर देखा वो था हैरान
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: रिश्तेदारों के यहां अंतिम संस्कार ( गमी) में मोटरसाइकिल से शामिल होने जा रहे तीन व्यक्तियों को विपरीत दिशा से आ रही टेलर ने मारी टक्कर दो व्यक्ति की मौके पर हुई मौत एक घायल ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ नेशनल हाईवे 143 गायत्री फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे हादसा हुआ, जिसमें गुमला जिला के जामडीह डाड़टोली व लायकेरा निवासी चामू सोरेंग ,अजय बागे की मौत हो गई।वही इटाम निवासी ठूइयाँ गंभीर रूप से घायल हो गए। चामू सोरेंग ,अजय बागे ठूइयाँ तीनों मोटरसाइकिल जिसका नंबर JH1CH 7378 में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के समीप झारसुगड़ा से टाटा जा रही ट्रेलर जिसका नंबरNL01AH3692 ठोकर दे मारी जिससे अजय बागे चामू सोरेग की मौके पर ही मौत हो गई इधर स्थानीय लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक शमसुद्दीन खान टेलर लेकर थाने में सरेंडर कर दिया । इधर कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई हादसा इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए ।