Nutan
लोहरदगा: बुधवार को सेन्हा प्रखंड के ग्राम सेंरगातु तोड़ार में युथ कांग्रेस के बैनर तले नि शुल्क हेलमेंट वितरण
की गई। बिशुनपुर विधानसभा अध्यक्ष के सौजन्य से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां व सेन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा के संयुक्त रूप से हेलमेट वितरण किया गया। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व लोगों को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने कहा कि उन्होंने ने मीडिया कर्मियों के सामने यह बात कह रहा हूं ताकि दूसरे ब्लाक में भी यह मैसेज का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने ने कहा कि हम सभी छोटी छोटी बातों को जानते है लेकिन यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि मेरा घर यही 500 मीटर की दूरी में हैं, रोड पर ही दूकान है, यही पर सामने मेरा घर है। लेकिन यह नहीं जानते हैं कि सामने वाला कैसे वाहन चला रहा है। सड़क पर छोटे छोटे गड्ढे, बारिश के दिनों में पानी जलजमाव होने से दुर्घटना हो जाती है इस लिये हेलमेट पहनकर बड़ी दुर्घटना से बचाव करें। अपनी सुरक्षा करना सबसे पहले जरूरी व अवश्यकता है क्योंकि हम सुरक्षित रहेंगे तभी परिवार और दूसरों को सुरक्षित रहने का सलाह दे सकते हैं। जब रोड़ में वाहन चलाते हैं तो हेलमेट पहनकर ही चले और जब भी चार पहिया वाहन चलाते हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग करके ही वाहन चलायें। उन्होंने ने कहा कि रोड़ पर वाहन चलाते हैं तो हम ठीक से ही चलते हैं पर सामने वाला कैसे चलता है। इसकी जानकारी हमें नहीं रहता है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहन चलायें। सरकार अपकी चिन्ता करता है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है। लोहरदगा जिला में किसी भी ब्लाक में हेलमेट वितरण कार्यक्रम नहीं हुआ है लेकिन यह कार्यक्रम पहली बार ऐसा हो रहा है कि हेलमेट वितरण कार्यक्रम सेन्हा प्रखंड में दो बार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आ रही है। यह जागरूकता होती है कि इस प्रखण्ड के लोग जागरूक हो गया हैं और लोगों को भी जागरूक करने के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम किया जाता है यह बहुत ही सरहनीया कार्य है। उन्होंने ने विशेष रूप से इमरान आजाद अंसारी व उनके साथियों को बहुत बहुत बधाई दिये जिनके द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। हेलमेट वितरण समारोह से प्रोत्साहित होकर राजू अंसारी ने कहा कि मैं भी 10 दिनों के अंदर नि: शुल्क हेलमेट वितरण करूंगा। ग्रामीणों व उपस्थित लोगों से पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने अपील किया है सभी आम नागरिक हेलमेट पहनकर ही बाहर रोड़ पर वाहन चलायें। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सेन्हा अभिनव कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज संतोष यादव, मौके पर इमरान आजाद अंसारी, मो इम्तियाज़ अहमद, सफरुदीन अंसारी, इमतियाज अंसारी, सुखदेव उरांव, प्रमोद शहदेव, प्रीतम एक्का, प्रेम एक्का, तोड़ार पंचायत अध्यक्ष हुसैन अंसारी, हाजी युनूस अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, अनिल साहू, नंदू साहू, बसंत इस कार्यक्रम में लगभग 30 व्यक्तियों को हेलमेंट दिया गया।