अपराधियों ने कोयला व्यवसायी को मारी 11 गोली, मौत

360° Crime

Eksandeshlive Desk

रांची: रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी को गुरुवार को गोली मार दी। गोली लगने से व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अभिषेक श्रीवास्तव को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला है। अभिषेक घर से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे। इसी दौरान सफेद स्कार्पियो में आए पांच अपराधियों ने उसे 11 गोली मारी। सूत्रों के अनुसर अभिषेक को बीते दिनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से लेवी की मांग को लेकर धमकी भी मिली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में पीएलएफआई संगठन का हाथ हो सकता है।

रातू थाना प्रभारी सपन महथाके अनुसर घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल से पुलिस ने 9 एमएम के 11 गोली के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।