Eksandeshlive Desk
रांची : राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में बुधवार को अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की. बाइक सवार हमलावरों ने कारोबारी को आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए. घायल कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना कटहल मोड़ स्थित शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़ और सीमेंट की दुकान के पास हुई. कारोबारी की पहचान राधेश्याम साहू के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, राधेश्याम साहू हर दिन की तरह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे.
अपराधियों ने बिना कुछ कहे राधेश्याम साहू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.