जम्मू-कश्मीर में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, इलाका हुआ सील

Ek Sandesh Live

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीते कल यानी 1 जून को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी.  इस दौरान सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी और सेना के जवानों ने एक आतंकी को मौके पर ढेर कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

क्या है मामला

बीएसएफ को राजौरी के दस्सल में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी.राजौरी के सीनियर पुलिस अफसर अमृतपाल सिंह ने बताया कि- सूचना के आधार पर जिले में पुलिस दलों को चौकन्ना किया गया और इलाके में नाकाबंदी की गई. सूचना मिलने के बाद आतंकियों को खोज निकालने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी बीच बीते कल आधी रात को अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया. बता दें इलाके में 15 दिनों के अंदर दो घुसपैठिए को बीएसएफ द्वारा ढेर किया गया है.

अभी भी इलाके में एक-दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है इसलिए इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों के आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.