अशोका परियोजना प्रबंधन ने काली मंदिर में की पूजा अर्चना

360° Ek Sandesh Live Religious

पिपरवार : अशोका परियोजना प्रबंधन के द्वारा पिपरवार क्षेत्र की बचरा काली मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना की गई और दीप जलाए गए। मुख्य यजमान के रूप में अशोका परियोजना के मैनेजर एसके सिंह और पुजारी सिद्धेश्वर पांडेय ने पूजा अर्चना की। अशोका परियोजना प्रबंधन के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवंबर को मां काली की विशेष पूजा अर्चना की गई। मां काली की पूजा के दौरान परियोजना में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों, विस्थापित ग्रामीणों, असंगठित मजदूरों समेत पिपरवार क्षेत्र के सभी लोगों की मंगल कामना को लेकर मां काली से आराधना की गई। अशोका परियोजना के मैनेजर ने बताया कि अशोका परियोजना के वर्षगांठ के मौके पर बचरा काली मंदिर में दीप जलाया गया और परियोजना के कोयला उत्पादन लक्ष्य को सुरक्षित तरीके से प्राप्त करने को लेकर मां काली की अराधना की गई। पूजा संपन्न होने के साथ ही सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मगध परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, आरसीएम साइडिंग मैनेजर धीर प्रताप, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन मिथलेश कुमार, मोहनलाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, अनुज कुमार, सुनील कुमार यादव, आनंद कुमार, हीराधर मांझी, यूनियन प्रतिनिधि मुंद्रिका प्रसाद, सतीश कुमार पांडेय, भीम सिंह यादव, भीम प्रसाद मेहता, विघापति सिंह, अरुण कुमार सिंह, पिपरवार व्यवसायी संघ के सचिव रवींद्र कुमार सिंह के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, विस्थापित प्रतिनिधि समेत अन्य सभी लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।