होटल में पापड़ मांगना युवक को पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला

States

अगर आप खाना खाने होटल जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहे, क्योंकि अगर आप खाना खाते हुए कुछ एक्ट्रा मांगेंगे तो आपकी पिटाई भी हो सकती है. ऐसा एक मामला दुमका से सामने आया है. दुमका में संदीप गुप्ता नाम के युवक को होटल में पापड़ मांगने पर होटल के मालिक ने डंडे और रॉड से पीट दिया.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला दुमका के नगर थाना क्षेत्र का है. नगर के नीचे बाजार स्थित मनोज होटल में बुधवार की शाम संदीप गुप्ता खाना खाने गए थे.  खाने के बाद संदीप ने होटल मालिक से पापड़ मांगा. इस पर होटल मालिक भड़क गया. पहले होटल मालिक ने संदीप से बुरा व्यवहार किया, इस पर संदीप ने विरोध किया तो मनोज यादव के होटल में काम करने वाले अपने भाई शत्रुघ्न यादव, सूरज यादव, रंजीत यादव और दो-तीन लोगों ने संदीप को पकड़ लिया.जिसके बाद सभी ने उसपर डंडा और लोहे की छड़ से हमला कर दिया, इसके बाद उसके साथ लूटपाट भी की गई.

इस हमले के बाद संदीप को कई जगहों पर गहरी चोट आयी है. बाहर के लोगों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. बता दें संदीप का इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.