सीसीएल में साइबर स्वच्छता और सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम

360° CCL States

sunil verma

रांची: सीसीएल (मुख्यालय) में सीवीओ पंकज कुमार के मार्गदर्शन में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा साइबर स्वच्छता और सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। सीवीओ, सीसीएल द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कुमार ने कहा कि वर्त्तमान डिजिटल समय में इंटरनेट हमारे सभी क्रिया कलापों का एक अहम् हिस्सा है। ऐसे में सभी को इसके प्रयोग में जागरूकता आवश्यक है जिससे हम साइबर धोखाधड़ी से बच सकें। उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय सहित सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुरेश बहेरा, मुख्य प्रबंधक (सिस्टम/आईसीटी), सीएमपीडीआई, राँची ने प्रतिभागियों के साथ साइबर गतिविधियों और सुरक्षा मुद्दों में शामिल जोखिम के बारे में विचार-विमर्श किया।