Nutan
लोहरदगा: 500 वर्षों के बाद अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है । इस निमित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पूरे संपूर्ण भारत में निमंत्रण हेतु अयोध्या से कलश एवं अक्षत का वितरण किया जाएगा जिसकी शुरुआत प्रांत से लोहरदगा जिला तक आ चुकी है। उससे पूर्व कलश को प्रत्येक मंदिरों में एक दिन बीच करके नगर भ्रमण किया जाएगा। मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवा टोली मंदिर परागण से शोभा यात्रा निकाली गई। जो बरवा टोली हनुमान मंदिर,ईस्ट गोला रोड देवी मंदिर, शिव मंदिर, महावीर चौक हनुमान मंदिर अप्पर बाजार होते हुए शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर गुदरी बाजार में कलश व अक्षत मंदिर में रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राम लखन प्रसाद, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य लाल ओंकार नाथ शाहदेव, मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर अध्यक्ष रमेश साहू, विभाग कारवा किनेश्वर महतो, नगर संचालक पुष्कर महतो, विश्व हिंदू परिषद संरक्षक परमेश्वर साहू, प्रांत पदाधिकारी प्रदीप राणा, विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री रंजीत साहू, शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर अध्यक्ष सुमित राय उर्फ डब्लू, मंदिर पुजारी पंकज मिश्रा,बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार साहू,विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष अशोक कसकर, साहू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख उमेश सिंह, बजरंग दल सनी कुमार साहू,बजरंग दल शाह गोरक्षा प्रमुख चंदन गोप, बजरंग दल पूर्व संयोजक प्रमोद प्रजापति,नगर पर्यावरण प्रमुख सत्यम कुमार, बजरंग दल नगर सासंयोजक अनुभव कशकार, नगर सहसंयोजक राज साहू, गुड्डू अग्रवाल, लव कुश अग्रवाल, राकेश महतो, राजेश महतो,मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हसमुख रंजन, दीपक कुमार साहू, मनोज कुमार साहू, आयुष कुमार, आशू कुमार, पिंटू साहू, दीपक साहू,अमित कुमार अग्रवाल, निशांत कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू साहू, अक्षत साहू, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की सभी माताए बहने और सभी राम भक्त शोभायात्रा में शामिल थे।