ईद एवं रामनवमी को लेकर शिकारीपाड़ा थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Religious States

Eksandeshlive Desk

दुमका (शिकारीपाड़ा) : मंगलवार को शिकारीपाड़ा थाना में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम , शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरि प्रसाद शाह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम थाना प्रभारी ने समवेत स्वर में लोगों से अपील की कि ईद तथा रामनवमी का त्यौहार शांति भाईचारे एवं मेल मिलाप का त्यौहार है । इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए और अफवाहों पर ध्यान ना दें । थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा ने आगे बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा अन्य स्थलों पर भी चौकीदार एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी । उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं का आग्रह किया। मौके पर मौजूद शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पश्चिमी जिला परिषद प्रकाश हासदा,मध्य जिला परिषद अविनाश सोरेन, झामुमो के मुमताज अंसारी,बीजेपी के रामनारायण भगत तथा मुखिया एवं सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।