बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद के घर सहित अन्य रिश्तेदारों के घर ईडी की छापेमारी

States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं। कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी।हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायका अंबा प्रसाद के घर अहले सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की 10 से 12 सदस्य टीम ने दस्तक दी है । आपको बता दे कि हजारीबाग के हुरहुरु स्थित विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है । जहां उनके विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है साथ ही साथ प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है । आपको यह भी बता दे की विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की आठ सदस्य टीम सुबह से ही छापेमारी अभियान को अंजाम दे रही है।  वहीं विधायक अंबा प्रसाद के चाचा और मामा के घर भी परिवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है । वहां भी जांच अभियान को अंजाम दे रही है । सभी जांच स्थलों पर ईडी की टीम 8 से 10 की संख्या में पहुंची है। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं । आपको यह भी बता दे की किसी भी जांच स्थल से लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। सभी को घर में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायिका है अंबा प्रसाद। इनके पिता योगेंद्र साव झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं जो कुछ दिन पूर्व ही रिहा होकर बाहर आए हैं ।