Eksandeshlive Desk
रांची : आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में झारखण्ड निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निजी विद्यालयों को मान्यता प्राप्त करने हेतु जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक करते हुए सम्बंधित प्रस्ताव पर विचार किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री मिथलेश केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं सम्बंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समिति द्वारा निम्न सहमति बनी
झारखण्ड निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तहत निजी विद्यालयों को मान्यता हेतु जिला प्रारंभिक शिक्षा की बैठक में उपायुक्त रांची, द्वारा यह निर्देश दिया गया की झारखण्ड निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तहत जो प्रावधान है, उसके तहत जो निजी विद्यालय अर्हता पूरी करते है, उन्हें मान्यता देने की सहमति दी गई।