बाघमारा अंचलाधिकारी ने कतरास को जाम से मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरे

360° Ek Sandesh Live

कतरास : कतरास में जाम की समस्या को लेकर गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. बाघमारा अंचलाधिकारी गिरिजानंद किस्कू,कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह व ट्रैफिक पुलिस ने  अतिक्रमण किये दुकानदारों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कहा गया कि समय पर कब्जा मुक्त नहीं किया गया,तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे दुकानदार जो दुकान का शेड बाहर रखे हुए है.उसको भी कड़ी हिदायत दी गयी है.सड़क के पेवर ब्लॉक से बाहर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्ती के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.पुलिस ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से  72 घंटे में अतिक्रमण मुक्त का आदेश का प्रचार प्रसार किया.गुरुवार को ही जाम की समस्या को लेकर कतरास नागरिक समिति ने धरना दिया था.

Spread the love