बाइक से गिरकर दो युवक हुये घायल , एक रिम्‍स रेफर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज रोड में  बनवारी साहू महाविद्यालय के पास सोमवार को हुई एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये। घायलों में एक की पहचान सदर प्रखंड के डेमू  पंचायत निवासी बिरेंद्र उरांव एवं मनोज सिंह के रूप में की गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक मोटरसाइकिल सवार होकर  कही जा रहे थे तभी बनवारी साहू महाविद्यालय के पास में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्‍य मोटरसाइकिल से टकरा गया था। जिससे दोनों घायल हो गये  स्‍थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पला भेजवा दिया था। यहां पर चिकित्‍सकों ने उनका प्राथमिक इलाज किया चिकित्‍स्‍कों ने मनोज सिंह को बेहतर इलाज के लिये रिम्‍स रेफर कर दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर डेमू पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह सदर अस्‍पताल में पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी अस्‍पताल में पहुंचकर   मामले का जांच में लगी है।