बैंक ऑफ इंडिया तथा जेएसएलपीएस के तत्वाधान में बीमा क्लेम सह ऋण कैंप का हुआ आयोजन

States

Eksandeshlive Desk

प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस संकुल कार्यालय में मंगलवार को महिला समूह का बीमा क्लेम सह ऋण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं को बीमा तथा क्लेम सेटलमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वहीं 26 महिला समूहों का कैश क्रेडिट लिंकेज संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।साथ हीं बामी , चंद्रीकला, टंडवा, रामपुर, गुरीया, जीरावार, दूंदू के 16 समूहों का दस्तावेज सत्यापित किया गया। समूह की 15 महिलाओं का बैंक बीसी के द्वारा अटल पेंशन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया। यह आयोजन बैंक ऑफ इंडिया तथा जेएसएलपीएस के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार, जिला समन्वयक राजऋषि बेहरा, बीपीएम नीरज सिंह सहित सीसी छोटू रविदास ,आदर्श कुमार, संदीप कुमार, बैंक सखी गुड़िया कुमारी सहित काफी संख्या में समूह की महिलाएं शामिल हुई।

Spread the love