बालू तस्करी रोकने के लिए कारो गांव के ग्रामीणों ने जेसीबी से खोदा गढ़ा

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किचटो पंचायत के कारो गांव के ग्रामीणों ने गहरी नदी से होने वाली बालू तस्करी को रोकने के लिए जेसीबी मशीन से नदी किनारे गढ़ा खोद दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गहरी नदी से लगातार बालू की तस्करी की जा रही थी जिसके कारण ग्रामीण सड़क पर दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ गई है, इसके साथ ही गहरी नदी पर बने पुल का पिलर पर भी विपरीत असर पड़ता दिखाई दे रहा है इसलिए हम ग्रामीण अपनी रैयती जमीन वाले रास्ते से बालू की निकासी नहीं होने देंगे। इससे पहले बनहे गांव के ग्रामीणों ने भी बैठक कर गहरी नदी से अवैध बालू खनन पर रोक लगाई थी। ग्रामीणों का कहना है कि गहरी नदी से बालू उठाव के दौरान हमारी रैयती जमीन को भी खराब किया जा रहा है।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी : सीओ

गहरी नदी से बालू के अवैध खनन की सूचना ग्रामीणों के द्वारा लगातार दी जा रही है, इस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें टंडवा सीओ राजेंद्र दास ने कही। उन्होंने कहा कि जल्द नदी से होने वाले बालू के अवैध खनन व उठाव के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।