बालूमाथ प्रखंड के धाधु पंचायत में टीबी मुक्त पंचायत‌ अभियान का आयोजन  

Health States

Eksandeshlive Desk                              

लातेहार/बालूमाथ : जिले के बालूमाथ प्रखंड के धाधु पंचायत में मुखिया  की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में टीबी मुक्त पंचायत अभियान का आयोजन किया गया। बैठक में टीबी रोग के बारे में जानकारीयां दी गई है साथ ही साथ टीबी से कैसे बचाव किया जाये एवं टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में भेजने की बात कही गई । जिससे टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों का समय से उपचार शुरू हो सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार के द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं जैसे की निश्चय पोषण योजना के बारे में भी पीरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो द्वारा जानकारीयां दी गई। यदि आस पड़ोस के किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी होना , बुखार , भूख न लगना , वजन का तेजी से घटना यदि इस तरह के लक्षण है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजें ताकि अपने गांव एवं पंचायत को टीबी रोग से मुक्त करने में सहयोग प्रदान हो सके। इस कार्यक्रम में मुखिया कुमारी भगवती , वार्ड सदस्य एवं स्वास्थ्य सहिया और पीरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो अभिषेक यादव और गुनतराम घटारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Spread the love