बचरा राम-जानकी मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन

Religious

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा राम जानकी मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत पुजारी विकास कुमार पाठक और यजमान के रूप में प्रमोद प्रजापति, रवीन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत अन्य लोगों ने हवन-यज्ञ में उपस्थित होकर हवन-यज्ञ किया और पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की मनोकामना पूर्ण करने को लेकर कामना की। हवन-यज्ञ सम्पन्न होने के साथ ही जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम के जयकारे के साथ जयकारा लगाते हुए कहा कि 500 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भगवान श्रीराम पुनः अयोध्या मंदिर में स्थापित हुए हैं जो पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर विकास कुमार पाठक, स्टाफ ऑफिसर सिविल सुमन कुमार, सीएचपी परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, इंस्पेक्टर रंजीत रौशन, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो, उमेश सिंह, राजेश सिंह, हिप्पी सिंह, संजय कुमार ठाकुर, रवीन्द्र कुमार सिंह, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, एसके चौधरी, संजय कुमार सिंह, अरुण सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रकाश राणा, नंदकिशोर कुमार, मीरा कुमारी, रानी देवी, गीता देवी, झरना सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।