पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सिक्ख समुदाय के द्वारा हर्षोल्लास के साथ बचरा गुरुद्वारा में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। जिसकी शुरुआत बचरा गुरुद्वारा के ग्रंथी कुलदीप सिंह ने विधि पूर्वक पाठ करने के बाद किया, सिक्ख समुदाय की महिलाओं के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। यह लोहड़ी का पर्व बचरा गुरुद्वारा कमिटि की ओर से आयोजित किया गया। लोहड़ी के पर्व को लेकर आग की उठती लपटों के बीच सभी लोगों ने मखाना, मकई का लावा और प्रसाद आग में डालकर हैप्पी लोहड़ी, हैप्पी लोहड़ी के नारे लगाए। लोहड़ी पर्व के दौरान सिक्ख समुदाय की महिलाओं ने आग की उठती लपटों के चारों तरफ पंजाबी गीत की धून पर जमकर डांस किया। लोहड़ी पर्व को लेकर बचरा गुरुद्वारा कमिटि की ओर से लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने एकसाथ बैठकर सामूहिक रूप से लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बचरा गुरुद्वारा कमिटि के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, इंदर सिंह, बबु सिंह, जगजीत कौर, जसप्रीत कौर, निंदर कौर, मंजीत कौर, कुलवंत कौर, राजविंदर कौर, गुरमीत कौर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।