बढ़ते तापमान से चिंतित हैं स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक

Education States

Eksandeshlive Desk

गुमला -चुनावी तापमानों के साथ ही‌ ग्रीष्म ऋतु की भीषण गर्मी के बीच स्कूलों में आने-जाने वाले अभिभावकों एवं पैदल एवं साइकिल से आने-जाने वाले छात्र छात्राओं को कोसों दूर से अपने-अपने  स्कूलों में तपती  धूप में  काफी परेशानी हो रही है और अभी तक स्कूलों में ग्रीष्म कालीन छुट्टी नहीं मिली है यहां बताते चलें कि झारखण्ड में‌ हिट  वेव – को लेकर मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में अगले पांच दिनों तक हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है और मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान में इजाफा हो सकता है।