बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलबीसी की हुई बैठक

Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

जलडेगा: बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई ।जिसमें जिला से एलडीएम सिमडेगा के साथ विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से लंबित 116 केसीसी आवेदन पर चर्चा की गई।जिसमें एलडीएम और बैंकों के शाखा प्रबंधकों के द्वारा कहा गया कि अप्रैल माह में सभी लंबित आवेदन चयनित कर लिए जाएंगे।जेएसएलपीएस के द्वारा बताया कि प्रखंड में कुल 806 महिला स्वयं सहायता समूह है, जिसमें 240 का क्रेडिट लिंकेज किया गया है,जिसमें पांचवें स्तर पर तीन लिंकेज हुआ है, लिंकेज में कहीं कठिनाई नहीं हो रही है, लेकिन पैसे के निकासी में ₹ 10,000 से ज्यादा की निकासी करने में कठिनाई होती है। बैंकरों के द्वारा बताया गया कि खाता जनधन होने के कारण इसमें ₹10,000 से ज्यादा की निकासी नहीं हो सकती है, लेकिन खाता का स्वरूप परिवर्तन कर देने के बाद इसका निकासी 10000 ज्यादा हो सकता है। जेएसएलपीएस के द्वारा पुनः बताया गया कि बुजुर्ग समूह का गठन किया गया है। जिन्हें ब्रांच आने में समस्या होती है, तो उनके लिए खाता खोलने की सुविधा हेतु कोई रास्ता निकाला जाए। बैंकर्स के द्वारा बताया गया कि बैंक के पदाधिकारी बुजुर्गों के समूह पर जाकर खाता खोल देंगे लेकिन राशि के निकासी हेतु उन्हें ब्रांच आना ही पड़ेगा।
बीपीओ मनरेगा के द्वारा बताया गया कि प्रखंड के 42 मनरेगा मजदूरों का एनपीसीआई से मैपिंग नहीं हुआ है तो उसमें शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इंडिया, जलडेगा के द्वारा बताया गया कि एनपीसीआई मैंपिंग के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं एक वेबसाइट है जिस घर में ही लॉगिन करके एनपीसीआई से मैप किया जा सकता है। शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि 10 साल से कम आयु के 338 बच्चों का खाता खोलना है जिसे खोलने में कठिनाई हो रही है। एलडीएम साहब के द्वारा बताया गया कि जलडेगा ब्लॉक में तीन बैंकों शाखाएं उन्हें बराबर बांट कर खाता खोला जाएगा और अप्रैल महीने में खाता सभी मिलकर खोलेंगे । इसे किसी एक बैंक पर खाता खोलने का बोझ नहीं होगा। कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि केसीसी के बहुत से लोन बड़ी संख्या में एनपीए हो जा रहा है इसमें प्रखंड और जनप्रतिनिधियों से आग्रह के लोगों को समझा कर केसीसी का लोन का रि पे करें ताकि बैंकों को सहयोग मिल सके। बैठक में अंचल अधिकारी जलडेगा शंभू राम, एलडीएम सिमडेगा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया, जलडेजा , शाखा प्रबंधक झा. ग्रामीण बैंक ,जलडेगा शाखा प्रबंधक झा.ग्रामीण बैंक ओडगा, शाखा प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक जलडेगा, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस, बीपीओ शिक्षा विभाग, बीपीओ मनरेगा, महिला पर्यवेक्षिका का आदि उपस्थित थे।