— हाथियों ने पांच ग्रामीणों को रौंदा, जिसमें दो की गई जान
AMIT RANJAN
सिमडेगा: गुमला के पालकोट प्रखंड में हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए एक ही दिन में पांच लोगों को रौंद कर घायल कर दिया। घायल पांच ग्रामीणों में से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन ग्रामीण अजय, इमील बा: एवं क्लारा मिंज का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा पालकोट पहुंचे। मौके पर जोसिमा ने देवगांव के चापाटोली निवासी हाथी के हमले में मृतक ख्रीस्तोफर एक्का के परिजनों से मिली। साथ ही उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल हुई। मौके पर विभाग की ओर से तत्काल जोसिमा ने परिजनों को 30,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही आगे भी हर संभव प्रयास करने एवं अन्य सहायता राशि सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जोसिमा डहुपानी पंचायत के तेतरटोली गांव पहुंची। यहां हाथी के हमले से हेमावति देवी के चार बच्चों से मिली। अपराह्न साढ़े चार बजे तक हेमावति देवी का शव थाना में रखा देख जोसिमा खाखा भड़क गई। उन्होंने पुलिस जवानों एवं वन विभाग के अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाते हुए तत्काल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद मृतक हेमावति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर जोसिमा ने वन विभाग के पहल पर हेमावति के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायहता के रुप में 25000 रुपए का सहयोग राशि प्रदान किया। हेमावति के बच्चों को जोसिमा ने दिया मां का प्यार, एक बेटी का कस्तूरबा में नामांकन के लिए किया पहल
जोसिमा ने बताया कि हेमावति के परिवार का आर्थिक स्थिति काफी खराब है। पति काम की तलाश में परदेश गया है। हेमावति के चार छोटे छोटे बच्चे हैं। मौके पर जोसिमा ने सभी बच्चों को मां का प्यार दिया। साथ ही मिठाई, चावल एवं अन्य सामग्री देकर सभी बच्चों का हिम्मत बढ़ाया। हेमावति के एक बेटी द्वारा पढ़ने की इच्छा जाहिर करने पर जोसिमा ने तुरंत कस्तूरबा स्कूल में नामांकन करवाने के लिए सहयोग किया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, बसंत कुमार गुप्ता मुखिया सुषमा, शांति एक्का, पूर्णिमा देवी, उज्वल्ल प्रसाद, अमित केसरी, लीला, जूली, शोभेन तिग्गा आदि उपस्थित थे।
एक्शन में दिखे विधायक भूषण बाड़ा, हाथियों को जल्द खदेड़ने का दिया निर्देश
पालकोट में हाथियों के हमले से दो ग्रामीणों की मौत होने एवं तीन के घायल होने की सूचना पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा कड़े एक्शन में नजर आए। उन्होंने मृतकों के आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा रहने का आश्वासन देते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा जताया। विधायक ने विभाग को 24 घंटे के अंदर हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महुआ का सीजन है। ग्रामीण महुआ चुनने जंगल जा रहे हैं। लेकिन हाथियों के आतंक से उन्हें जंगल जाना मुश्किल हो गया। ऐसे में हाथियों के डर से महुआ चुनने में वंचित रह जाते हैं, तो उनके समक्ष सालों भर आर्थिक समस्या उत्पन्न होगी।