बीएड के एम के राव को व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मान मिलने पर बधाई देने वाले का ताता लगा रहा

360° CCL Ek Sandesh Live States

बेरमो: कोल इंडिया के 49 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता मे व्यक्तिगत श्रेणी में सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव को सम्मान मिलने पर शनिवार को महाप्रबंधक कार्यालय मे बधाई देने वाले का दिन भर ताता लगा रहा। समारोह में पर्यावरण, सीएसआर, स्वच्छता, कोयला उत्पादन, स्टार-रेटिंग जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 6 कॉर्पोरेट अवार्ड्स एवं व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स से नवाजा गया। जीएम राव ने कहा कि कोल इन्डिया के चेयरमैन और सीसीएल के सीएमडी वरीय अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों यूनियन प्रतिनिधियों ,विस्थापितों एवं सभी के सहयोग एवं सार्थक पहल के वजह से ही ये पुरस्कार मुझे मिला हैं जो सभी को समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया देश का महारत्न कम्पनी हैं देश को वर्तमान समय में भी 75 प्रतिशत बिजली कि जरूरत को कोल इंडिया पूरी करतीं हैं। इस वर्ष भी कोल इंडिया चैयरमैन पी एम प्रसाद के अगुवाई में कोयला उत्पादन लक्ष्य कि ओर बढ रहा हैं। बोकारो एवं करगली क्षेत्र का भविष्य बहुत ही उज्वल हैं। बीएडके मे कोयला का अकूत भंडार हैं आनेवाले समय में एरिया बेहतर करेगा। बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र के लोग बहुत ही सकरात्मक हैं और कम्पनी का बहुत ही सहयोग करतें हैं। देश प्रदेश में इनसभी का अमुल्य योगदान हैं। बोकारो एवं करगली के यूनियन प्रतिनिधि,अधिकारी ने महाप्रबंधक एम के राव को बधाई दियें हैं। बधाई देने वाले में इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एसओ माइनिंग के डी प्रसाद, एसओ पीएंडपी एस के झा, एसओपी राजीब कुमार, कारो पीओ मनोज कुमार सिंह, एकेकेओसीपी के एस गैवाल, बोकारो कोलियरी अरविंद शर्मा, एसओ ईएंडएम जी मोहंती, एसओ सी सतीश कुमार, एसओएक्स पी कुमार सहित झामुमो नेता चंदन राम, विस्थापित नेता हेमलाल महतो, सोहनलाल मांझी,अजय गंजू, संजय गंजू, जीबू विश्वकर्मा, संजय भोक्ता, संवेदक राजू सिंह, सुनील सिंह, दिनेश शर्मा, विजय पासवान, लव कुमार, परशुराम सिंह, आदि मुख्य रूप से शामिल थे।