बीती रात मनचलों ने बंद निवर्तमान जिला अवर निबंधन कार्यालय का ताला तोड़ दिया

360°

चतरा: बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा चतरा के बंद निवर्तमान जिला अवर निबंधक कार्यालय के मुख्य गेट और अंदर के द्वार के ताला को तोड़ दिया गया. निरीक्षण के बाद जिला अवर निबंधक पदाधिकारी शंकर मुंडा ने बताया कि वॉल्यूम और पुराने कागजात एंव तीनों ऐसी सुरक्षित हैं. मालूम हो कि अप्रैल 2022 में तत्कालीन उपायुक्त अंजलि यादव के निर्देश पर जिला अवर निबंधन कार्यालय को अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था. उस समय से जिला अवर निबंधन कार्यालय का सारा कार्य इसी भवन में चल रहा है. मौजूदा कार्यालय में 2022 ई. से ताला लगा हुआ है. कार्यालय बंद के दौरान अनुमंडल कार्यालय कर्मी के द्वारा निबंधन कार्यालय कर्मी से तले की चाभी ले ली गई थी।इसी कशमकश में कार्यालय के ताला टूटने की सूचना स्थानीय थाने को देने में विलंब हुई। जिला अवर निबंधन कार्यालय द्वारा अंततः यह निर्णय लिया गया कि बंद जिला अवर निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वार व आंतरिक ताला टूटने की सूचना सदर थाना चतरा को दी जाये।