बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्रथमिकता: मुख्य सचिव

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शनिवार को बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने बेलगड़िया फेज 5, आंगनबाड़ी के लिए चिह्नित जमीन,नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया, स्वास्थ्य उप केंद्र बेलगड़िया,उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ बेलगड़िया, आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए चिह्नित भूमि,मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट समेत अन्य परिसरों का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया।उन्होंने बेलगड़िया में पौधारोपण भी किया।भ्रमण करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। बहुत जल्द इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए जल्द ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। धनबाद आना-जाना सरल बनाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बस चलाने का भी वृहद प्लान तैयार किया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा वतावरण मिले।इसलिए सुरक्षा,शिक्षा,स्वास्थ्य,कौशल विकास,रोजगार,पेयजल,सुचारू बिजली व्यवस्था,सोलर स्ट्रीट लाइट, टाउनशिप में अच्छी सड़क, रोड कनेक्टिविटी,पुरानी इमारतों की रिपेयरिंग,मेंटेनेंस, साफ सफाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।इसके लिए शॉर्ट टर्म,मीडियम टर्म एवं लॉन्ग टर्म प्लानिंग की गई है।कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है।इसे निर्धारित समय सीमा में संपन्न कर लिया जाएगा।

वहीं रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास इसकी प्राथमिकता है। रिवाइज्ड प्लान में कई नई चीजों को समायोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया गया है।मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया भ्रमण के दौरान लोगों ने कुछ समस्याओं से रूबरू कराया।जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य इत्यादि के संबंध में बताया गया।उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव अलका तिवारी के साथ खान निदेशक  राहुल कुमार सिन्हा, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल,हजारीबाग, के आयुक्त पवन कुमार,उपायुक्त आदित्य रंजन,वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया,सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक,जेआरडीए सलाहकार डीएन माहापात्रा,एसडीपीओ सिंदरी सत्यम आशुतोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।