IPL 2023 : दिल्ली के मैच से पहले चेन्नई के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स पर आई बड़ी अपडेट

Sports

चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच आज यानी 10 मई की शाम को खेलेगी. चेन्नई का मुकाबला डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जाएगा. लेकिन  मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मैच में खेलते दिख सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा कि बेन स्टोक्स ने सभी फिटनेस मानदंडों को पार कर लिया है. हसी ने कहा कि जांच के बाद स्टोक्स चयन के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि स्टोक्स ने मैच से पहले प्रैक्टिस भी किया है.

मोइन की जगह ले सकते हैं स्टोक्स

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बेन स्टोक्स के बिना भी अच्छी पर्फामेंस कर रही है. ऐसे में धोनी टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. लेकिन स्टोक्स जिस तरह के बल्लेबाज हैं ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखना भी सही नहीं होगा. ऐसे में मैनेजमेंट मोईन अली की जगह पर स्टोक्स को टीम में शामिल कर सकती है.

दोनों टीमें इस प्रकार

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्शाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नार्जे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल

Spread the love