आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया- सुराही और फ्रीज में कौन बेहतर?

States

भारत के जानें-मानें उद्योगपति आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. महिंद्रा ट्विटर पर कुछ ना कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं जो लोगों को खूब पसंद आता है और वो वायरल भी हो जाता है. 9 मई को भी आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है. ऐसा उन्होंने क्या ट्वीट कर दिया चलिए बताते हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में मिट्टी की बनी  सुराही और फ्रीज की तुलना कर बताया है कि दोनों में कौन बेहतर है. आनंद महिंद्रा ने 5 से 6 बड़ी वजहों को बताते हुए कहा कि सुराही, फ्रीज से हर लिहाज से अच्छी है.

सुराही क्यों बेहतर ?   

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में सुराही के कई फायदें गिनवाए और बताया कि सुराही कैसे फ्रीज से बेहतर है. उन्होंने सबसे पहले बताया कि फ्रीज और सुराही दोनों ही पानी को ठंडा करने के काम आते हैं. बावजूद इसके सुराही की कीमत महज 200 रुपए होती है. वहीं, फ्रीज की कीमत 10 हजार से भी ज्यादा. वहीं, उन्होंने दूसरी खासियत बताई कि सुराही को आप लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, फ्रीज 7 से 15 साल में खराब हो जाती है. इसके अलावा उन्होंने एक और खासियत बताई कि फ्रीज के लिए मेंटेनेंस की जरूरत होती है. वहीं, सुराही पर मेंटेनेंस के लिए कोई खर्च नहीं करने पड़ते. इसके अलावा सुराही को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. वहीं, फ्रीज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी दिक्कत होती है.

Arijit Singh का भी किया जिक्र  

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में मजाकिया अंदाज में एक और फायदा गिनाया. उन्होंने लिखा सुराही के लिए बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने गाना भी गाया है. “दूधों की मलाई वही मिट्टी की सुराही रास्ता देखे.” वहीं, उन्होंने लिखा फ्रीज के लिए अरिजीत सिंह ने अभी तक कोई गाना नहीं गाया है.