भाजपा में काँग्रेस-झामुमों के सैकड़ो लोग हुए शामिल

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil
रांची:
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में शनिवार को काँग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रवक्ता डॉ बिरसा उराँव, बेदिया विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतनाथ बेदिया, समाजसेवी डॉ जयप्रकाश, भुईया समाज कल्याण समिति कोल्हान क्षेत्र.के उपाध्यक्ष पोरेश नायक, तांती समाज कोल्हान क्षेत्र के अध्यक्ष राशानंद कुमार तांती, समाज सेवी अशोक कुमार सहाय, समाजसेवी छोटन लोहरा, ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राज्यसभाa सांसद आदित्य साहू ने सभी नेताओं को माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर श्री साहू ने कहा कि परिवारवादी पार्टी काँग्रेस- झामुमो से लोगो का मोह भंग होता जा रहा है और बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पार्टी छोड़ते जा रहे है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति- नियत एवं नेतृत्व से प्रभावित होकर दूसरे दलों से लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ बिरसा उराँव ने कहा कि काँग्रेस-झामुमों आदिवासियों को कर रही दिग्भ्रमित ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का मान, सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है। भाजपा राँची ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने आॅनलाइन सदस्यता नंबर 8980808080 पर सभी लोगो को आॅनलाइन सदस्यता दिलाई तथा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर,अशोक बड़ाईक, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, कमलेश राम सहित कई उपस्थित थे।

Spread the love