Eksandeshlive Desk
रांची : भाजपा नेता सह चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह को एक बार फिर से जान मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से धमकी दी। इस बार राहुल सिंह ने कॉल कर धमकी दी। यह मामला 3 अक्टूबर सुबह करीब साढ़े दस बजे और ग्यारह बजे की है। मोबाइल संख्या 8*8***08*0 से रमेश सिंह को धमकी भरा कॉल आया है। इस मामले में रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है।
राहुल सिंह ने कॉल कर बोला कि बहुत कमा रहे हो और काम भी कर रहे हो। हमको रंगदारी देना होगा, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। तुम्हारे हर काम पर हमारी नजर है। बिना हमको मैनेज किए कोई भी काम नहीं कर पाओगे। हमारी बात नहीं माने और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बहुत बुरा होगा। हमसे मिलकर रहो और गैंग को मदद करते रहो।
भाजपा नेता रमेश सिंह को एक माह पूर्व भी पीएलएफआई के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस वक्त संगठन को मजबूत करने के नाम पर पैसा की मांग हुई थी इस मामले में भी रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत दिया था। लेकिन, अभी तक उनदोनों मामलों में भी रांची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
