चिप्स लदा हाईवा बीच सड़क पर  पलटा, कोई हताहत नहीं

360° Crime Education

Eksandesh Desk

शिकारीपाड़ा: दुमका JH04AA2434 नंबर की एक गिट्टी लदा हाईवा शिकारपाड़ा थाना क्षेत्र के ननहची पुल के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हाईवा सरसडंगाल की ओर से  गिट्टी लेकर दुमका की ओर जा रही थी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गनीमत यह रही कि दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर जब हाईवा पलटी तो उस समय सड़क पर  आवाजाही नहीं थी वरना दुर्घटना का स्वरूप बहुत भयंकर होता । बहरहाल मौके पर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।