भारत का 75वां गणतंत्र दिवस नेपाल में भी भव्य तरीके से मनाया गया

Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: भारत का 75वां गणतंत्र दिवस नेपाल में भी भव्य और व्यापक तरीके से मनाया गया। काठमांडू स्थित भारतीय राज दूतावास तथा बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास में यह मनाया गया। काठमांडू में इस उत्सव का आरंभ नेपाल में भारत के राजदूत महामहिम नवीन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया। वहीं बीरगंज के भारतीय महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत दूत एम एस मीना ने झंडा फहराया। राजदुत नवीन श्रीवास्तव ने इस अवसर पर नेपाल में रह रहे भारत के लोगों के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इसके पश्चात भारतीय महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन का वीडियो दिखाया गया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को रेखांकित किया जिसमें भारत की अध्य्क्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन एवं चंद्र‌यान-3 का जिक्र सबसे प्रमुख हैं।

समारोह के दौरान राजदूत ने शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया तथा उनके बीच 5.07 करोड़ रुपए तथा कम्बल वितरित करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास सेवानिवृत्त सैनिकों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। दूतावास ने इसी क्रम में मैगजीन का भी अनावरण किया जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा नेपाल में रह रहे भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के लिए कल्याण कार्यक्र‌मों को रेखांकित किया जा सके। काठमांडू स्थित भारतीय राज दूतावास के प्रवक्ता शाहिल कुमार के अनुसार इस कार्यक्रम में राजदूत ने नेपाल की अनेक संस्थाओं को किताबे भी भेंट की। भारतीय दूतावास इस अवसर पर 30 संस्थानों को 19 लाख के लागत की किताबें भेंट कर रहा है। उक्त समारोह के दौरान दूतावास के स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेन्टर तथा केन्द्रीय विद्यालय काठमांडू द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया। बीगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास के वाणिज्यदूत शशि भूषण कुमार ने बताया कि महावाणिज्य दूतावास द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।