बहावलपुरी पंजाबी समाज का सावन मेला 10 एवं 11 अगस्त को

Business Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा 10 अगस्त, शनिवार एवं 11 अगस्त, रविवार को दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर महिला समिति की बुधवार को गुरु नानक भवन परिसर में एक बैठक बुलाई गई। समिति की बैठक अध्यक्ष रवि नागपाल की अध्यक्षता में हुई।
महिला समिति की सचिव मनीषा मिढ़ा ने बताया कि सावन मेले का आयोजन कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड स्थित गुरु नानक भवन के हाल में दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जा रहा है। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ मेले की शुरूआत होगी। मेले में 36 स्टाल लगाए जा रहे हैं जिसमें कपड़े, श्रृंगार, क्रॉकरी, प्लास्टिक के सामान, फ्लावर पॉट, साड़ी,दोहर, केक,पूजा का सामान, राखी, भगवान की पोशाक, सौंदर्य प्रसाधन, लजीज व्यंजन के स्टाल के अलावा गेम्स के स्टाल भी लगाए जाएंगे। आगंतुकों को लक्की कूपन दिया जाएगा जिसका ड्रॉ 12 अगस्त को शाम 7:00 बजे होगा एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सेल्फी जोन में सावन की थीम पर बनाया जा रहा झूला आकर्षण का केंद्र होगा। रविवार को बच्चों के तीन इवेंट्स भी कराए जाएंगे।
बैठक में रवि नागपाल मनीषा मिढ़ा, कमलेश मिढ़ा, बिमला किंगर, मधु मक्कड़, पिंकी सिन्हा, किरण गेरा, कंचन सुखीजा, नीतू मनुजा, निशा तलेजा एवं पूजा गेरा शामिल थी।