बहावलपुरी पंजाबी समाज के दो दिवसीय सावन मेला का समापन, जमकर हुई खरीदारी

Entertainment States

Eksandeshlive Desk
रांची : रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के गुरुनानक भवन हॉल में बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन मेला का आज 11 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे समापन हो गया.
मेले में महिलाओं में खरीदारी के प्रति विशेष उत्साह देखा गया और दोनों दिन जमकर खरीदारी हुई.मेले में राखी,प्लास्टिक के समान, महिलाओं के परिधान,बेडशीट,दोहर,कॉस्मेटिक, कुर्ती,कोर्ड सेट,बच्चों के परिधान,क्रॉकरी,पापड़,आचार, खाद्य पदार्थ समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के स्टॉल तथा गेम्स का एक काउंटर समेत कुल 39 स्टॉल लगाए गए.कॉस्मेटिक,घरेलू उपयोग के प्लास्टिक के सामान,फ्लावर पॉट,साड़ी,दोहर,केक,पूजा का सामान,राखी,भगवान की पोशाक के स्टॉल पर भारी भीड़ जुटी रही.महिला परिधान एवं बेडशीट के लगाए गए स्टॉल को भी अ’छा रिस्पांस मिला. इस दो दिवसीय आयोजन में समाज की लगभग एक हजार महिलाएं शामिल हुईं और मेले में मिल रहे आॅफर का लाभ उठाया.लजीज व्यंजनों के स्टॉल विशेषकर साउथ इंडियन फूड और पावभाजी के काउंटर पर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा.
सावन प्रिंसेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ानन्हे मुन्नों ने सावन की थीम के परिधानों में लोगों को आकर्षित किया.तीन से छह वर्ष आयु वर्ग में माही मुंजाल, छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में तानसी तलेजा, आठ से बारह वर्ष आयु वर्ग में बाणी धमीजा ने सावन प्रिंसेस का खिताब जीता.संस्था द्वारा उन्हें पुरस्कार स्वरूप आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया.
संस्था द्वारा इंट्री टिकट की दर 10 रुपये रखी गई थी.दोनों दिन इन टिकटों से लक्की ड्रॉ कर विजेताओं को ईनाम दिया गया.मेले का समापन शाम साढ़े सात बजे हुआ.संस्था की अध्यक्ष रवि नागपाल ने इसे एक बेहद सफल आयोजन बताते हुए कहा कि मेले का उद्देश्य महिलाओं को एक ही स्थान पर जरूरी घरेलू उत्पाद उपलब्ध कराना और स्टॉल उपलब्ध करा कर सशक्त बनाना है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कमलेश मिढ़ा ने मेले के लिए स्थल उपलब्ध कराने के लिए गुरु नानक भवन कमेटी का विशेष आभार जताया,साथ ही गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज का सहयोग के लिए धन्यवाद किया. मेले में शामिल हुई सभी महिलाओं का धन्यवाद करते हुए अगले वर्ष इससे भी भव्य आयोजन करने की बात कही.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि न्यू मेंबरशिप के लिए समिति द्वारा एक विशेष काउंटर लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की सदस्यता ग्रहण की.
मेले के सफल आयोजन में कमलेश मिढ़ा, रवि नागपाल, बिमला किंगर, गीता कटारिया, नीता मिढ़ा, शीतल मुंजाल, ऋचा मिढ़ा, ज्योति मिढ़ा, ज्योति अरोड़ा, पिंकी सिन्हा, कंचन सुखीजा, निशा तलेजा, नीतू मनुजा एवं पूजा गेरा की सक्रिय भागीदारी रही.