कंपनी को आगे ले जाना हमसबकी प्राथमिकता : सीएमडी

360° CCL Ek Sandesh Live States

Sunil Verma
रांची: सीसीएल मुख्यालय रांची में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- के अंतर्गत आयोजित तीन-दिवसीय सतर्कता महोत्सव कल्चरल फेस्टीवल कार्यक्रम का मीडिया ऑफबिट से शुरू हुआ। इस मौके से राज्य के विभिन्न स्थानों से पेंटिंग कलाकारो ने अपने अपने कलाओं का आये अतिथियों को मन मोह लिया । सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने सतर्कता विभाग को बधाई देते हुये कहा कि इतने संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का भाग लेना कार्यक्रम के सफलता को रेखांकित करता है। उन्होंने ने अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप कंपनी के भविष्य हैं आपको कार्यनिष्पादन के दौरान नैतिक मूल्यों एवं सत्यनिष्ठा को ध्यान में रखते हुये कंपनी के हित में उचित निर्णय लेते हुये कंपनी को आगे ले जाना है।
सीवीओ पंकज कुमार ने सीसीएल में आयोजित सतर्कता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या है और सतर्कता के प्रति जागरूकता का संदेश हम सभी को मिलकर जन-जन तक पहुंचाना है क्योंकि बिना जनभागीदारी का कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल कर्मियों के साथ-साथ आमजन को भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें हेतु जागरूक, प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत सम्मानित मीडिया बंधुओं के साथ एक मीडिया ऑफबिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई मीडिया बंधुओं ने गीत की प्रस्तुती दी। आज के कार्यक्रम में बच्चों के बीच फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज एथिक्स गवर्नेंस एंड कॉमन इरेर्गुलरिटिज विषयक एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त अधिकारियों को इथिक्स एंड गवर्नेंस की बारिकियों से अवगत कराना था। जिसमें लगभग 220 नवनियुक्त युवा अधिकारियों ने हिस्सा लिया।तीन दीवसीय महोत्सव समारोह में सभी श्रेणियों के विजयी प्रतिभागियों को सीवीओ पंकज कुमार एवं निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया। समारोह में सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड़ी, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ पंकज कुमार उपस्थित थे। समारोह में रांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया।