भीषण गर्मी को देखते हुए डालसा पाकुड़ ने राहगीरों को ओआरएस बांटा

Health States

Eksandeshlive Desk
पाकुड़: झालसा रांची के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 4 जून 2024 को राहगीरों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक में तैनात पुलिस, रिक्शा चालकों इत्यादि को डफर और ठंडा पानी बोतल का वितरण किया गयो ज्ञात हो कि माननीय झालसा रांची द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया हैे पाकुड़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने स्वयं अपने हाथों से पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालकों, यात्रियों इत्यादि के बीच ठंडा पानी बोतल और ओ आर एस का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से यह अभियान पाकुड़ जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर चलाया जा रहा है ताकि राहगीरों जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके साथ ही सिविल सर्जन पाकुड़ को भी यह कहा गया है की मेडिकल फैसिलिटी और डफर, ऐसे लोगों को उपलब्ध करावें जिससे गर्मी इस भीषण गर्मी से लोगों का कुछ बचाव हो सके। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव अजय कुमार गुड़िया, सभी पीएलवी, कोर्ट कर्मी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ, सहायक समेत अधिवक्तागण मौजूद रहे।